स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं ने आयोजित किया दीपदान कार्यक्रम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, कहा महिलाओं को रोजगार, आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा रहा है, देश की उन्नति में मातृशक्ति का बढ़ रहा हैं योगदान

रुड़की । 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर, गंगा के नहर के किनारे दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल की पत्नी शालिनी गोयल ने मुख्यअतिथि के रूप में भाग लिया,जबकि विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने दीपदान कार्यक्रम में भागीदारी की। इस अवसर पर शालिनी गोयल ने कहा की आज हम देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आज हर भारतवासी को खुशी है कि उनकी इच्छाओं के अनुरूप देश में शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ है। जिससे देश का हर वर्ग संतुष्ट और प्रसन्न है। असली आज़ादी हमें आज मिली है,जिसके अंतर्गत महिलाओं को विशेष अधिकार प्राप्त है।जिस प्रकार स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू,सुभाष चंद्र बोस,सरदार वल्लभभाई पटेल और गोविंद बल्लभ पंत के साथ महिलाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दिया,उसी प्रकार आज भी महिलाएं भारतवर्ष में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और पूर्ण अधिकार संपन्न है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि सरकार चाहती है कि महिलाओं को रोजगार,आधुनिक शिक्षा प्रणाली तथा देश में हो रहे विकास कार्यों से जोड़ा जाए,ताकि देश की उन्नति में मातृशक्ति का योगदान भी योगदान बढ़ सके।कांग्रेसी नेत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि ने कहा कि हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।महिलाओं का योगदान देश को आजादी दिलाने में कभी भुलाया नहीं जा सकता। समाज सेविका रीना अग्रवाल के संयोजन में हुए कार्यक्रम में पार्षद नीतू शर्मा,ममता राणा,अंजू रानी, दीपा कुमारी,आशा धस्माना,कविता रावत,अंजूम गौर,कोमल कल्याणी,रीता अग्रवाल,अनिता जोशी, प्रतिभा चौहान,पूजा नंदा, सुषमा अग्रवाल,कुमकुम अरोड़ा,आयुषी,नीलम दत्ता, वीना अग्रवाल,कुसुमलता, राजकुमारी,मीनू,पूनम, दिव्या,रितु,दामिनी आदि ने दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *