जीवनदीप आश्रम में चल रहे शतचंडी यज्ञ में दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने डाली आहूति, मां भगवती के चरणों में देश के लिए की प्रार्थना

रुड़की । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जीवनदीप आश्रम में चल रहे शतचंडी यज में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने यज्ञ में आहूति डाली। सुनहरा स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया। सुनहरा स्थित जीवनदीप आश्रम में आश्रम के पीठाधीश्वर और जून अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज के सानिध्य में शतचंडी यज्ञ व भागवत कथा चल रही है। गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर यज्ञ में आहूति डाली। कहा कि वह मां भगवती का आशीर्वाद लेने आए थे। मां भगवती के चरणों में देश के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने सुनहरा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर आजादी के आंदोलन के शहीदों को नमन किया। सुनहरा स्थित वट वृक्ष में आजादी के आंदोलन में कई लोगों को फांसी दी गई थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *