भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सदन में उठाई भगवानपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कराए जाने की मांग, कहा क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा होने के कारण गम्भीर एवं महत्वपूर्ण विषय

भगवानपुर। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सदन में भगवानपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कराए जाने की मांग की हैं। हरिद्वार के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में राजकीय मेडिकल कालेज स्थापित कराये जाने हेतु स्व० सुरेन्द्र राकेे शद्वारा अथक प्रयास किये गये थे तद्उपरान्त भगवानपुर में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में मेडिकल कालेज की स्वीकृति प्रदान की गई थी । राजकीय निर्माण निगम द्वारा भी भगवानपुर में मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु रू0 110.47 लाख के आंगणन गठित कर शासन को प्रेषित किये गये थे परन्तु आज की तिथि तक भगवानपुर में बी0आर0 अम्बेडकर मेडिकल कालेज का कार्य जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी आरम्भ नहीं हो पाया है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में तीन मेडिकल कालेज खोलने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके क्रम में राज्य सरकार द्वारा जनपद हरिद्वार में, जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत कोटद्वार में एवं एक अन्य स्थान पर मेडिकल कालेज खोले जाने की घोषणा की गई है परन्तु पूर्व से विधान सभा क्षेत्र भगवानपुर में स्वीकृत बी0आर० अम्बेडकर मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु कोई भी आवश्यक कदम आगे नहीं बढ़ाये जा रहे हैं। यदि सरकार द्वारा भगवानपुर मेडिकल कालेज का कार्य आरम्भ करवा दिया जाता है तो आज कोरोना काल में विधान सभा क्षेत्र भगवानुपर के साथ-साथ पूरे जनपद हरिद्वार के निवासियों को इसका लाभ प्राप्त होता परन्तु सरकार द्वारा उक्त प्रस्तावित मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य आज की तिथि तक आरम्भ न करवाकर विधान सभा क्षेत्र भगवानपुर के साथ-साथ पूरे जनपद हरिद्वार की उपेक्षा की जा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *