स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की मुलाकात, जल निकासी की व्यवस्था की मांग की

रुड़की । स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय से मुलाकात कर जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की हैं।
शुक्रवार को तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच कर जेएम अपूर्वा पांडेय से मुलाकात कर अन्य समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेएम से कहा है की वर्तमान में उद्योगपति को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते उनके उद्योगों पर काफी असर पड़ा है। सरकार को उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए ताकि उद्योगपतियों को फिर से अपना उद्योग पटरी पर ला सकें। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के कार्य ठप हो जाने से काफी लोगों के घरों पर भी आर्थिक स्थिति का असर पड़ा है उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय तक अपने कार्य को बंद रखकर उद्योगपतियों ने शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीब तबके के लोगों को मदद पहुंचाई है अब सरकार उन उद्योगों को फिर से खड़ा करना चाहिए जिन उद्योगों को कोरोना के कारण लॉकडाउन के समय में काफी नुकसान पहुंचा है। जेएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष बी.बी.गुप्ता, केशव कोहली, ऐ.क्यू. अंसारी, केतन भारद्वाज, रोबिन चौधरी, बीरेंद्र शुक्ला, दमन सरीन आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *