नशे के कारोबार पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, कहा धर्मनगरी में धड़ल्ले से चल रहा हैं नशे का कारोबार

हरिद्वार । श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने धर्म नगरी में अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर नशे के कारोबार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने की मांग की। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नशे का कारोबार धड़ल्ले से धर्म नगरी में संचालित है। शराब, सुल्फा चक्री नेट गेम, स्मैक युवाओं को परोसी जा रही हैं। धर्मनगरी में खुले रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है। नशे के जाल में फंसकर युवा अपना जीवन तबाह कर रहे हैं।युवा वर्ग के नशे व जुए की लत का शिकार होने से कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। जनप्रतिनिधि भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने संत समाज व समाजसेवियों से धर्म नगरी की आस्था को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर धर्मनगरी को नशे व जुए के अवैध धंधे से बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा। धर्म नगरी की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नशे व जुए के अवैध कारोबारियों पर नकेल नहीं कसी गयी। सांसद, विधायकों के आवास व पुलिस थानों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मां गंगा की मान मर्यादाओं का ध्यान सभी को रखना होगा। जिला प्रशासन को नशे का अवैध कारोबार संचालित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने जनसामान्य से अपील करते हुए युवा पीढ़ी को बचाने के खुलकर नशे के कारोबार के खिलाफ खुलकर विरोध जताएं। आमजन की चुप्पी से ही अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल शर्मा, सचिन कौशिक, संगम पंडित, दीपक शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, मयंक पुरोहित, रवि शर्मा, अमित वशिष्ठ आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *