कृष्णानगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए झबरेड़ा विधायक को सौंपा पत्र, जल संचय केंद्र बनाने की मांग की, कहा कॉलोनी में जल निकासी की समस्या लंबे समय से बनी हुई

रुड़की । कृष्णानगर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए लोगों ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को पत्र सौंपा। कॉलोनीवासियों ने विधायक से बारिश के पानी को बचाने के लिए जल संचय केंद्र बनाने की मांग की। कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है। कॉलोनी में जल निकासी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कहा कि नाला निर्माण का कार्य भी विवाद के चलते बंद पड़ा है। बरसात का पानी अधिकतर लोगों के घरों और गलियों में भर जाता है। इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग बेहतर विकल्प है। बताया की पांच गलियों में वर्षा जल संरक्षण के लिए काम किया जा सकता है। उनसे मिलने वालों में पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, अंकित बुडाकोटी, अनुराग प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, नीटू, सतीश सैनी, नीरज सैनी, अमित आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *