प्रदेश के शराब कारोबारियों ने सीएम तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात, राजस्व में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की

देहरादून । हरिद्वार व देहरादून जिले के शराब कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर राजस्व में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने, या फिर जितना समय खुल रही है उस अनुसार राजस्व लिए जाने की मांग की है। अन्यथा दुकानों को पूर्ण रूप से बन्द किये जाने का आदेश जारी करने की मांग शराब व्यवसाइयों ने की। हरिद्वार व देहरादून जिले के शराब कारोबारी भगवत बिष्ट व जुगेंद्र सिंह ने देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण शराब की सेल 25 प्रतिशत ही रह गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना के दूसरी लहर में उत्तराखंड सरकार द्वारा कर्फ्यू का प्रावधान किया है जिसमें व्यवसायिक गतिविधि एवं लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधों के साथ संचालित करने के लिए आदेशित किया गया है इस कारण सभी व्यवसाय पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है। कहा कि ही प्रदेश में मार्च से जुलाई माह तक पर्यटकों का आना जाना रहता है और शराब व्यवसाय अधिकतर उन्हीं के ऊपर निर्भर है। लेकिन कोविड-19 के कारण उत्तराखंड में पर्यटको की संख्या न के बराबर गई है जिसके कारण शराब की दुकानों की बिक्री 20 से 25 प्रतिशत ही रह गयी है। शराब व्यवसायियों का कहना है कि उत्तराखंड शासन की आबकारी नीति के अनुसार इस वर्ष फरवरी में निविदा के माध्यम से शराब की दुकानें 2021-22 और 2022-23 के लिए आवंटित की गई है गत वर्ष लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी इस वर्ष की प्रक्रिया में व्यवसायियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद लगाए गए प्रतिबन्धों के बाद इस बार फिर से भारी नुकसान की ओर शराब व्यवसाय बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में शराब दुकान संचालकों ने मांग की कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सभी दुकानों को पूर्ण रुप से बंद करवाते हुए इस अवधि के शत प्रतिशत राजस्व में छूट प्रदान की जाए यदि दुकानें प्रदेश सरकार द्वारा जारी रहेंगे तो उक्त अवधि में कम से कम 50% की रियायत दी जाए जिससे शराब व्यवसाई अपनी दुकानों का संचालन सही प्रकार से कर सकें तथा अपना अधिग्रहण भी समय से जमा कर सके।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *