नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा गली-गली नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही

हरिद्वार । कांग्रेस सेवादल ने बुधवार को भूपतवाला में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी के नेतृत्व में दूधाधारी चौक से मुखियागली तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि गली-गली नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। लेकिन सरकार इसे रोकने में नाकाम है। ऐसी सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। शहर अध्यक्ष नितिन यादव व प्रदेश प्रवक्ता सेवादल बलराम गिरी कड़क ने कहा हरिद्वार में नेताओं की शह पर शराब, स्मैक व अन्य नशा बिक रहा है। जिससे धार्मिक नगरी की युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है। पार्षद कैलास भट्ट ने कहा कि हरिद्वार में स्मैक की वजह से युवा अपने घर का सामान तक बेचने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे युवाओं को मां बाप घर में जंजीरों से बांध कर इस नशे के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। राहुल प्रियंका गांधी सेना की ब्लॉक अध्यक्ष सन्नी मल्होत्रा व ब्लॉक महामंत्री विशाल निषाद ने कहा अगर जल्द नशे पर रोक नहीं लगायी गयी तो इसे जनांदोलन बनाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल, प्रदेश महामंत्री अनुशासन समिति सत्यनारायण शर्मा, महानगर महामंत्री आकाश भाटी, शलभ गुप्ता, ऋषभ वशिष्ठ, तरुण सैनी, अंकित शर्मा, पवन शर्मा, राजेंदर कश्यप, दिनेश खड़का, वेदांत उपाध्याय, करणसिंह राणा, हिमांशु ठाकुर, शुभम जोशी, भारत गिरी, मोनू राजपूत, नितिन शर्मा आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *