बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, वक्ताओं ने कहा महंगाई एवं बेरोजगारी को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई हैं भाजपा सरकार

रुड़की। पेट्रोल -डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ढंडेरा गांव में उदय सिंह पुंडीर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार को बेरोजगारी महंगाई रोकने में फेल बताया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तराखंड में बेरोजगारी की दर 6 गुना अधिक बढ़ी है लेकिन सरकार को इससे शायद कोई सरोकार नही। उन्होंने कहा कि पेट्रोल 100 रुपए लीटर के करीब होने की ओर है तो वहीं डीजल की बढ़ती कीमतों ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं इसके साथ ही महंगाई भी आसमान छू रही है। प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस राव साजिद ने कहा रसोई गैस के बढ़ते दामों ने घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है आज आम आदमी दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इस अवसर पर राव नवबहार, उदय सिंह पुंडीर, अनिल पुंडीर, देवेश शर्मा, शहाबुद्दीन, राव आमिर, भूपेंद्र सिंह, राव आसिफ, निखिल कुमार, समीर अहमद, राजन शर्मा, अजहर राव, मोहित रावत, राव असद, गोपी कुमार, रोहित, अवनीश नेगी, शादाब अहमद, लक्की, हर्ष राणा, शाहिल गुज्जर, शिवम भंडारी, शोएब मलिक, आयुष चौधरी, अभिषेक पंडित, आर्यन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *