एसएमजेएन कॉलेज में फीस माफी की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, छात्र याज्ञिक वर्मा ने कहा आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र-छात्राओं के परिजन फीस जमा करने में असमर्थ

हरिद्वार । एनएसयूआई ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की छह माह की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को एनएसयूआई के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा के नेतृत्व में कई छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान याज्ञिक वर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण लगभग 2 सालों से लोगों के काम धंधे ठप पड़े हैं। आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र-छात्राओं के परिजन फीस जमा करने में असमर्थ हैं। लेकिन कॉलेज प्रबंधन जबरन फीस वसूलने का प्रयास कर रहा है। नोटिस बोर्ड पर 20 तारीख तक फीस जमा करने का बोर्ड लगा दिया है। कॉलेज प्रबंधन के इस फरमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन को छात्र हित मे 6 महीने की फीस माफ करनी ही पड़ेगी। प्रदर्शन करने वाले छात्र प्रमोद ने बताया कि उनके साथ के कई छात्रों के परिजन बैटरी रिक्शा, ऑटो या फिर कई छोटी-मोटी नौकरी करके अपने बच्चे को पढ़ा रहे हैं। कोरोना के कारण उनके सब काम धंधे बंद पड़े हैं। इसलिए कॉलेज प्रबंधन से उनकी मांग है कि या तो उनकी फीस आधी की जाए या फिर 6 महीने की फीस को माफ किया जाए। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सुमित त्यागी, प्रतीक, हिमांशी वर्मा, शानू शर्मा, शालिनी सिंह, हर्षित गुप्ता, योगेश चौधरी, नियति, रिया भाटिया, ओम गुप्ता और हिमांशु धीमान समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *