डेंगू जागरूकता अभियान के तीसरे दिन करेक्शन साइट व विद्यालयों में ढूंढा डेंगू का लारवा

रुड़की । नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा बताया गया कि डेंगू जागरूकता अभियान रुड़की में तेजी से चलाया जा रहा है जिसके तहत रुड़की नगर निगम मैं नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु शहर को 4 जोन में विभक्त किया गया है , प्रति जोन में 10 वार्डों को रखा गया है प्रत्येक जोन में सोर्स रिडक्शन के लिए एक टीम का गठन किया गया है। उक्त 4 टीमों द्वारा आज दूसरे दिन की कार्रवाई में रुड़की की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट व विद्यालयों में डेंगू का लारवा ढूंढा गया और डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा आज 26 अंडर कंस्ट्रक्शन साइट व विद्यालयों विजिट किया गया जिनमें से 7 कंस्ट्रक्शन साइट व विद्यालयो में डेंगू का लारवा पाया गया। गमलों, कूलर व टायर मैं मिला डेंगू का लारवा, जिसको निगम की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। और कंस्ट्रक्शन साइट के मालिक व विद्यालय प्रबंधक को डेंगू से बचाव के तरीके समझाएं गए।जैसे छतों पर पानी एकत्र ना होने दे, छतों पर पड़े खाली डब्बे, टायर आदि में पानी ना एकत्र होने दें, गमलों का पानी साप्ताहिक तौर पर बदले आदि जिसमें विद्यालय प्रबंधक द्वारा रुचि दिखाते हुए डेंगू जागरूकता अभियान से जुड़ते हुए स्वयं विद्यालयों में रुके हुए पानी को खाली किया गया व यह शपथ ली कि वह अपने आस पास कहीं भी पानी को एकत्र नहीं होने देंगे और डेंगू के लारवा को नष्ट कर देंगे। नगर निगम की टीम में मौजूद रहे अभिनव गोयल, अंतरिक्ष जैन, सूर्य मोहन, विशाल शर्मा, सागर शर्मा, मुकेश, राहुल, कपिल।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *