डेंगू मुक्ति अभियान को लेकर नगर निगम की टीम ने कई स्कूलों में किया डेंगू का लारवा नष्ट

रुड़की।नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे डेंगू मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम की टीम द्वारा बंद पड़े विद्यालयों में अभियान चलाया गया।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के समय में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है।कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन में बंद पडे विद्यालयों में डेंगू का लारवा पनपने की संभावना अधिक बढ़ जाती है,जिसके चलते कई जगहों पर रूके हुए जल में इसका लारवा उत्पन्न हो जाता है।उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों में जाकर टीम द्वारा लारवा ढूंढा गया।कई स्कूलों में डेंगू का लारवा नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आर्य कन्या स्कूल,एसडी पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल,प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसा गुलजार ए फरीद में डेंगू का लारवा नष्ट किया गया।इसके अलावा जीआईसी,डीएवी स्कूल,डीएवी कॉलेज,सरस्वती विद्या मंदिर सहित दो दर्जन स्कूलों में नगर निगम की टीम ने डेंगू का लारवा ढूंढ नष्ट करने का अभियान चलाया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *