खराब सड़कों की गुणवत्ता लेकर विधायक देशराज कर्णवाल ने लोनिवि के अधिकारियों से नाराजगी जताई, कहा गुणवत्ता में कमी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

झबरेड़ा । देशराज कर्णवाल ने क्षेत्र की कुछ सड़कों की खराब गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल टूटी सड़कों का ठीक करने को कहा। झबरेड़ा के भाजपा विधायक ने रुड़की लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विधायक ने अधिकारियों को कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में कमी और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। अगर समय अवधि से पहले कोई सड़क या पक्का मार्ग टूट जाता है तो उसकी भरपाई संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों करनी होगी। लोनिवि के अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सड़क की गुणवत्ता में अगर कोई कमी पाई जाती है तो उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है। डेलना और शेरपुर आदि गांव की सड़कों के टूटने की शिकायत पर झबरेड़ा विधायक नाराज थे। कुमराडा, कुमराड़ी और खाताखेड़ी गांव तक बनने वाली सड़क की भी विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों विस्तार से जानकारी ली। कहा कि सड़क टूटने में विधायक की छवि खराब नहीं होती बल्कि निर्माणाधीन एजेंसी पर इसका अधिक प्रभाव पड़ता है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *