पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद का पुलिस ने किया खुलासा, युवक को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने किया खुलासा

रुड़की । पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एक आरोपी को पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-लक्सर रोड स्थित सीमेंट फैक्ट्री के समीप 2 जुलाई को पैसों के पुराने लेनदेन को लेकर ग्राम ईस्माइलपुर थाना लक्सर निवासी एक मोहित का सोनू सैनी पुत्र इलम सिंह सैनी निवासी ग्राम सुल्तानपुर कुन्हारी के बीच झगड़ा हो गया था। मामला कहासुनी से आगे बढ़ा तो दूसरे युवक ने सोनू को गोली मार दी थी। सोनू सैनी के बाएं पैर की जांघ में गोली लग गयी थी। उसे उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। कप्तान ने बताया मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था टीम ने 3 जुलाई को आरोपी मोहित उर्फ काका पुत्र चरण सिंह निवासी इस्माईलपुर सुल्तानपुर को पंचेवली जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 32 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है आरोपी को पकड़ने वाली टीम में लक्सर प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा,उप निरीक्षक लोकपाल सिंह पंवार, कांस्टेबल सुनील कुमार और उत्तम सिंह मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *