हरिद्वार शहर में परिवहन की पीआरटीएस प्रणाली तैयार किए प्रस्ताव के संबंध में जिलाधिकारी से चर्चा, 60 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से तैयार होगी प्रणाली

हरिद्वार । उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक डॉ आरएस दूबे ने जिलाधिकारी सी रविशंकर से सोमवार को उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान डा. आरएस दूबे द्वारा हरिद्वार शहर में परिवहन की पीआरटीएस (पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) प्रणाली हेतु तैयार किए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि पीआरटीएस परियोजना का उद्देश्य हरिद्वार में एक ऐसी सरल सुगम यातायात प्रणाली को स्थापित करना है जिससे पर्यटक हरिद्वार दर्शन का लाभ ले सके। जिलाधिकारी सी रविशंकर को डा आरएस दूबे तथा उनकी टीम ने पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रणाली के संबंध में बताया कि यह योजना पीपीपी मोड पर तैयार की जायेगी। इस योजना का सर्वे दिल्ली मेट्रो एवं उत्तराखंड मेट्रो ने मिलकर किया है। इस प्रणाली को तैयार करने में 60 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत आएगी। पर्सनलाइज रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रणाली के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अधिकारी परिवहन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी सलाह-मशविरा कर लें। इस अवसर पर सैक्शन इंजीनियर बृजेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *