भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए, अध्यक्ष बीना सिंह ने कहा जरूरतमंदों की सेवा, सहायता ही सर्वोपरि धर्म है

रुड़की । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के समर्पित सदस्यों ने अपनी अध्यक्ष बीना सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन रुड़की, गणेशपुर पुल और गंगनहर पुल पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटकर इस हाड़ तोड़ बर्फीली सर्दी मे अपनी ओर से उनकी कुछ सहायता करने का प्रयत्न किया। सिविल लाइन रुड़की में साईं मंदिर के आसपास आमतौर पर गरीबों की भीड़ लगी रहती है। 5 डिग्री तापमान में जिन भी लोगों के पास गर्म कपड़ों की कमी नजर आई उन्हें जरूरत के अनुसार मफलर, टोपी, जुराबे, दस्ताने आदि बांटे गए। ऐसे ठंडे समय में जिसके पास भी इन गर्म कपड़ों की कमी नजर आई और जो इस सर्दी में परेशान नजर आए वह सभी सच में जरूरतमंद ही रहे होंगे ऐसा सोच कर बिना किसी भेदभाव के उन सभी को भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा की तरफ के सदस्यों ने गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस अवसर पर रश्मि जैन, शालिनी प्रकाश, अनीता गुप्ता, (डॉक्टर) रमा भार्गव, माला भार्गव, डॉक्टर संजय जैन, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, एस. सी. जैन, राजीव भार्गव, पंकज गुप्ता, वाई पी सिंह, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। इस वितरण के उपरांत कुछ गर्म कपड़े शाखा के ही सदस्यों ने गणेशपुर पुल एवं गंगनहर पुल पर बैठे गरीब लोगो मे भी वितरित किए। इस प्रकार मानव सेवा करने का जज्बा रखने के लिय भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *