कृषि कानून का विरोध, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा का चुनाव, रुड़की ग्रामीण जिला प्रभारी याकूब सिद्दिकी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली

रुड़की । कृषि कानून का विरोध, बेरोजगारी और महंगाई आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच जाएगी। बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस के रुड़की ग्रामीण जिला प्रभारी याकूब सद्दिकी ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से 2022 की तैयारियों में जुट गई है। बूथ स्तर पर पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए हर विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। जो कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। कहा कि किसी भी दल में संगठन पहले नंबर और कार्यकर्ता दूसरे नंबर पर है। संगठन से ही कार्यकर्ता की पहचान होती है। प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। कहा कि सरकार किसानों की मांग नहीं मान रही। कहा कि कांग्रेस 2022 में किसानों, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि विकास प्राधिकरण को लेकर प्रदेश सरकार ने जो दोहरी नीति अपनाई है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पीके अग्रवाल ने कहा आज महंगाई चरम सीमा पर है और महिलाएं असुरक्षित हैं। पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किये वादों को आज तक पूरा नहीं किया। इस दौरान सतवीर चौधरी, उदय सिंह पुंडीर, सलमान खान, रश्मि चौधरी, रमेश उनियाल, डॉ. रकम सिंह, रियासत अली, हंसराज सचदेवा, राजेंद्र चौधरी, पंकज सैनी, आशीष सैनी, पंकज सोनकर, जगदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *