जिला पंचायत सदस्य सोनिका का निर्वाचन रद्द की जाए, जिला अधिकारी को की गई शिकायत, बताया गया सोनिका कोट रुड़की नगर निगम में भी

हरिद्वार । कोटवाल आलमपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य सोनिका के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत की गई है । जिसमें कहा गया है कि सोनिका रुड़की नगर निगम में भी मतदाता है और उन्होंने कोटवाल आलमपुर सीट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव यह बताते हुए लड़ा है कि वह ग्रामीण क्षेत्र से मतदाता है। भगवानपुर विकासखंड क्षेत्र के सुनहेटी गांव निवासी संजय कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को की गई शिकायत में बताया है कि सोने का पुत्री राजेंद्र सिंह ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के दौरान अपने मतदाता संबंधित तथ्य छिपाए हैं। जब वह है सिविल लाइंस रुड़की की मतदाता हैं तो वह कोटवाल आलमपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव नहीं लड़ सकती थी। जबकि उन्होंने चुनाव लड़ा और वह निर्वाचित हुई। इसके बाद भी उनकी वोट सिविल लाइंस रुड़की नगर निगम में बदस्तूर चली आ रहे हैं जो कि नियमों का खुला उल्लंघन है। शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से सोने का के जिला पंचायत सदस्य निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सोनिका जिला पंचायत बोर्ड की कार्यवाही में सम्मिलित ना हो। इसके लिए उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए। इसके बाद उनकी सदस्यता निरस्त कर दी जाए। नामांकन के दौरान उनके द्वारा जो शपथ पत्र दिया गया है उस पर संज्ञान लिया जाए।शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार सुभाष वर्मा से भी मांग की है कि सोनिका ने उन्हें भ्रमित कर जिला पंचायत सदस्य की शपथ ली। इसीलिए उनके नाम पता व मतदाता सूची की जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई करे। शिकायतकर्ता ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिद्वार से भी मांग की है कि वह सोनिका को नोटिस जारी कर पूरे मामले पर जल्द से जल्द रिपोर्ट लेकर सचिव पंचायती राज विभाग उत्तराखंड वह जिलाधिकारी को अवगत कराए। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत शासन को भी भेजी है। वही सूचना मिली है कि शहरी क्षेत्र में वोट होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने की शिकायत पर पिछले दो-तीन दिन से जिला पंचायत में हलचल मची हुई है। क्योंकि इस तरह के कुछ मामलों में जिलाधिकारी अस्तर से पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *