कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए घर-घर सर्वे का तैयार किया जाएगा माइक्रोप्लान, जिलाधिकारी ने सर्वे टीम को दिए निर्देश

हरिद्वार । जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के निर्देशानुसार कोविड-19 से बुजुर्ग, बच्चों एवं बीमार, कमजोर व्यक्तियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने तथा संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए घर-घर सर्वे का माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने पूरे जनपद को इस सर्वे में शामिल करते हुए चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास, ग्राम विकास सहित कई अन्य विभागों को संयुक्त रूप से इस सर्वे को मिशन रूप में 15 जून से आरम्भ कर दिये जाने के निर्देश दिये। विभागों द्वारा सर्वे पूर्ण कर लिये जाने के लिए 30 जून की अंमित समय सीमा तय की गयी। सभी सम्बधित विभागों को गहन सर्वे में विस्तृत प्रारूप पर ऐसे बुजुगों बच्चों तथा संवेदनशील व्यक्ति और परिवारों को चिन्हित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सुपूर्द करेंगे। डीएम ने अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार को निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर सर्वे टीम की सूचना आज सांय तक प्रस्तुत कर दें जिससे सर्वे शीघ्र ही शुरू कराया जमा सके।  इस प्लान में कोरोना, डेंगू, मलेरिया तथा पोलियो के सम्भावित संकमण से आबादी को बचाने के लिए तैयार किया गया है। डीएम ने कहा कि संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए ग्राम इकाई तक प्रत्येक व्यक्ति को कवर करना होगा। संवेदनशीन व्यक्तियों की पूर्व की स्वास्थ्य स्थिति और वर्तमान की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी विस्तार से लेनी होगी। सर्वे को मात्र कागजी जानकारी भरने के लिए नहीं लोगों के बहुमूल्य जीवन रक्षा किये जाने की मिशन के रूप करनी होगी। सर्वे कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *