भेल क्षत्रिय समाज जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा कर रही है, रोज 400 से ज्यादा पैकेट वितरित किए जा रहे है

हरिद्वार । भेल क्षत्रिय समाज जान की परवाह किये बिना लगातार बन रहा गरीब और जरूरतमंदों का सहारा भेल क्षत्रिय समाज द्वारा संचालित महाराणा प्रताप जी और पृथ्वीराज चौहान जी रसोई द्वारा लगातार 20 वें दिन 400 से ज्यादा पैकेट वितरित किये जिसमे गैस प्लांट चौकी पर चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह नेगी जी के सुपुर्द किये,पृथ्वीराज चौहान रसोई पर ही वितरित किये, ब्रह्मपुरी में बाहर के रहने वाले 3 परिवारों को उनके घर पर ही भोजन पैकेट भेल क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान के नेतृत्व में वितरित किए गए. महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान ने कहा कि आज हरवीर सिंह जी के नेतृत्व मे HRDA सभागार मे मीटिंग मे प्रसासन के दिशा निर्देशों के तहत भोजन वितरण करेंगे, और हरिद्वार मे जितनी संस्थाएं भोजन वितरण मे लगी है उनके सभी सदस्यो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की और भेल क्षत्रिय समाज की पूरी टीम का धन्यवाद किया , संरक्षक अरुण कुमार ने कहा कि मुझे भेल क्षत्रिय समाज की पूरी टीम पर गर्व है जो इस संकट के समय में तन मन धन से लोगों की सेवा में जुटे हैं.इस मौके पर संरक्षक अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, पवन चौहान,संदीप चौहान, सुनील चौहान,नरेंद्र चौहान, सरदार हरचरण सिंह, विक्रांत , वृंदावन, सचिन,नितिन, अमितराज, देशराज, सिकंदर सिंह तोमर, गगनधीमान, श्याम कुमार धीमान,प्रदीप, आनंदपाल, संजय, बिट्टू , राजू कश्यप आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *