खादर क्षेत्र में शिक्षा के संसाधन और बढ़ाए जाएंगे, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दल्लावाला स्थित राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज में 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा की फीता काटकर शुरूआत की

खानपुर । विधायक चैंपियन ने दल्लावाला स्थित राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज में 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा की फीता काटकर शुरूआत की। उन्होंने कहा कि शिक्षित बालिका ही अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभा सकती है। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के ज्यादा अवसर मुहैया कराने पर जोर दिया। वही इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक को चैंपियन का स्वागत किया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी डिग्री कॉलेजों को 4जी इंटरनेट सेवा से जोड़ा जा रहा है। पर यूपी की सीमा से सटे खानपुर के दल्लावाला स्थित राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। विधायक चैंपियन के प्रयास से शुक्रवार को दल्लावाला कॉलेज भी 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ गया। विधायक चैंपियन ने फीता काटने के बाद नारियल फोड़कर कनेक्टिविटी की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में उच्च शिक्षा के संस्थान खुलने से गरीब परिवार, खासकर बालिकाओं को शिक्षित करने में आसानी हुई है। बताया कि 2015 में उनके प्रस्ताव पर दल्लावाला में डिग्री कॉलेज शुरू हआ था। अब इसके भवन के लिए भी उन्होंने साढ़े तीन करोड़ का बजट स्वीकृत कराया है। प्राचार्य प्रोफेसर कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षण ही चल रहा है। ऐसे में कॉलेज का 4जी कनेक्टिविटी से जुड़ना बच्चों के लिए फायदेमंद होगा। संचालन डॉ. संतोष कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व कॉलेज की बीए की छात्रा कोमल ने तिलक लगाकर विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. निवेदिता प्रियदर्शिनी, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. कुसुमलता, डॉ, नीतु, डॉ. प्रबिता देवी, राजीव सिंह, मुलू सिंह, पीटीए अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मुस्तकीम, कृष्णपाल, आनंद चौहान, भरत सिंह, गुलाम मौहम्मद, वासिम, वेदपाल आदि भी मौजूद रहे। सभी ने विधायक चैंपियन के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *