योगनगरी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, शहर में आम दिनों की भांति भीड़ भाड़ रही

ऋषिकेश । कृषि कानून के विरोध में किसानों की ओर से आहूत किए गए भारत बंद का ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में कोई असर नजर नहीं आया। ऋषिकेश, मुनिकीरेती, ढालवाला तथा स्वर्गाश्रम के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील भी की मगर, इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया।कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। जिसे कांग्रेस तथा कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने का निर्णय किया था। देश तथा उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में बंद का मिलाजुला असर रहा। ऋषिकेश में भारत बंद को लेकर शुरुआत में व्यापारी असमंजस की स्थिति में रहे मगर, धीरे धीरे शहर भर में दुकानें तथा अन्य प्रतिष्ठान खुलने लगे। ऋषिकेश के मुख्य बाजार, मुखर्जी मार्ग, घाट रोड, रेलवे रोड, तिलक रोड व अन्य क्षेत्रों में भी सभी प्रतिष्ठान खुले नजर आए। शहर में आम दिनों की भांति भीड़ भाड़ में रही।
उधर, कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने फिर से कानून के विरोध में तथा भारत बंद के समर्थन में दुपहिया रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में व्यापारियों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील भी की। मगर, इसका कोई असर नहीं हुआ। कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने नगर निगम स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रैली का समापन किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, प्रदेश सचिव त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजकुमार तलवार, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल, एकांत गोयल, राहुल पांडेय, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली आदि मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *