कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज, शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व

रुड़की । ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। ज्यादातर लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन कर अपने घरों पर ही नमाज पढ़ी जबकि ईदगाह में पांच से दस लोगों ने ही नमाज अदा की। इस दौरान संवेदनशील जगहों पर सशस्त्र पुलिसबल तैनात रहा। क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा का त्यौहार सादगी के साथ मनाया। गढ़ी संघीपुर, नरोजपुर, खड़ंजा कुतुबपुर, सुल्तानपुर, मौहम्मदपुर कुन्हारी और निहंदपुर सुठारी की ईदगाह पर सुबह पांच से दस लोगों ने सामाजिक दूरी और कोविड की गाइड लाइन का पालन कर नमाज अदा की। भोगपुर और खड़ंजा कुतुबपुर की मस्जिदों में भी नमाज के लिए महज पांच से दस लोग ही इकट्ठा हुए। बाकी लोगों ने अपने घरों में ही रहकर नमाज पढ़ी और एक दूसरे को ईद की बधाई देने के साथ ही अल्लाह ताला से अपनी कौम और मुल्क की बेहतरी की दुआ मांगी। ईद के मौके पर पुलिस भी सतर्क रही। संवेदनशील जगहों पर कुर्बानी की रस्म होने से घंटों पहले से सशस्त्र पुलिसबल तैनात किया गया था। इसके अलावा सीओ विवेक कुमार, कोतवाल प्रदीप चौहान और एसएसआई मनोज सिरोला टीम के साथ देहात क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर जानकारी लेते रहे। कोतवाल चौहान ने बताया कि पुलिस पंद्रह दिन पहले से ही लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कर ईद मनाने की ताकीद कर रही थी। लोगों की जागरूकता से शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न हो गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *