बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण समेत अन्य महिला उत्थान कार्यों में मिलकर काम करना होगा: ममता राकेश, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी में एकदिवसीया संगोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार । उत्तराखंड संस्कृत आकदमी में एकदिवसीय संस्कृत संगोष्ठी में विश्व महिला दिवस पर संस्कृत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अति विशिष्ट अतिथि विधायक ममता राकेश के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण समेत अन्य महिला उत्थान कार्यों में मिलकर काम करना होगा।हिला दिवस का औचित्य तब तक प्रमाणित नहीं होता जब तक कि सच्चे अर्थों में महिलाओं की दशा नहीं सुधरती। महिला नीति है लेकिन क्या उसका क्रियान्वयन गंभीरता से हो रहा है। यह देखा जाना चाहिए कि क्या उन्हें उनके अधिकार प्राप्त हो रहे हैं। वास्तविक सशक्तीकरण तो तभी होगा जब महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी। और उनमें कुछ करने का आत्मविश्वास जागेगा। इस मौके पर डॉ आनंद भारद्वाज, डा कमलेश उपाध्याय, भारती शर्मा, प्रेम चन्द, कन्हैया राम, राजपाल सिंह, रामकिसन, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *