रुड़की: बिजली के पोल पर राष्ट्रीय ध्वज लगा रहा कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर किया हंगामा

रुड़की । हाईवे पर बिजली के पोल पर राष्ट्रीय ध्वज लगा रहा पालिका का आउटसोर्स कर्मचारी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। साथी कर्मचारी उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे, पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर पालिका में मोहल्ला किला निवासी वसीम (36) पुत्र सलीम लाइन मैन के का कार्य करता था। शनिवार को हाईवे पर पथ प्रकाश के लिए लगाए गए बिजली के पोल पर राष्ट्रीय ध्वज बांधने का काम कर रहा था। इसी दौरान वह एचटी लाइन की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने उसे लंढौरा-मंगलौर मार्ग पर निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में उसके परिजन तथा अन्य लोग मौके पर जमा होकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने वसीम के परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *