पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पांव में लगी गोली, मंगलोर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

रुड़की । रविवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक बदमाश के पांव में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती किया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। बताया गया है कि इन्हीं बदमाशों ने सुबह के समय रेलवे रोड पर एक महिला से चेन लूटी थी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के समीप पूर्वावली गणेशपुर निवासी सुनीता से बदमाशों ने घर के बाहर चेन लूट ली थी। बदमाश महिला के सिर पर तमंचे की बट से वार करके फरार हो गए थे। तभी से गंगनहर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में थी। वहीं रविवार रात करीब नौ बजे गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश ताशीपुर गाव से पाडली गेंदा को जाने वाले रास्ते से जा रहे हैं। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मंगलौर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल बिष्ट बीच पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की। पाडली गेंदा गाव को जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरा देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाशों के पांव में गोली लग गई। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश को पकड़ने के लिए गन्ने के खेत में काफी दूर तक तलाश की। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल पाया। घायल बदमाश को सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार दिलाया गया है। बदमाश का नाम साजिद निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ बताया गया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। वहीं देर रात एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस भी रुड़की पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आशका जताई है कि पकड़ा गया बदमाश महिला से लूटपाट करने की घटना में शामिल हो सकता हैं। महिला से पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त कराई जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *