सुराज सेवा दल ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का किया पुतला दहन, 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की झूठी घोषणा करने का लगाया आरोप, कहा झूठी घोषणा कर ऊर्जा मंत्री ने जनता के साथ किया धोखा

हरिद्वार । सुराज सेवा दल ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की झूठी घोषणा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बुधवार को सुराज सेवा दल के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर सरकार और मंत्री खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जोशी ने कहा कि सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बात की तो सामने आया कि ऊर्जा निगम पहले से ही घाटे में चल रहा है। जबकि सरकार निजीकरण करने जा रही है। पता चला कि यह एकमात्र चुनावी घोषणा है। उन्होंने कहा कि झूठी घोषणा कर ऊर्जा मंत्री ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सौ यूनिट मुफ्त बिजली किस तिथि से लागू की जाएगी ऊर्जा मंत्री इसका जवाब दें? महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव दीपा धीमान ने कहा कि कोई भी मंत्री झूठी बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का काम न करें। पुतला फूंकने वालों में सुराज सेवा दल के गोविंद, महिला सचिव सोनी पंचोली, कपिल अधिकारी, निखिल, द्वारिका जोशी, मोहित चंद, पंकज धीमान, सुनीता देवी, रमन, कमल अग्रवाल, कंचन, नवनी आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *