कलियर विधानसभा के प्रत्येक गाँव को किया जाएगा सैनिटाइज, दस टीम क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में करेंगी कार्य, भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने शुरू कराया सैनिटाइजर का कार्य

कलियर । कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने कलियर विधानसभा के प्रत्येक गाँव को सैनिटाइजर करने के लिए दस टीम गठित की हैं। यह टीम क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को सैनिटाइजर करने का कार्य करेंगी। कहा कि प्रत्येक घर पर मेरा गांव करोना मुक्त के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन सावधानी जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद हमें और सतर्क होने की आवश्यकता हैं। मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना हैं। मजबूत इम्यून सिस्टम और रोजाना वर्कआउट की मदद से संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सकता हैं। वैसे तो कोरोना के गंभीर लक्षण नजर आते ही अस्पताल जाने में देरी न करें लेकिन अगर लक्षण हल्के-फुल्के हैं तो घर पर कुछ जरूरी सावधानियां बरतकर काफी हद तक संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है। कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं सावधानी का पालन कर इस वायरस हो हराया जा सकता है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *