लक्सर में दिनदहाड़े त्यागी परिवार पर हमले को लेकर त्यागी विकास एवं कल्याण सभा ने जताया रोष, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी देहात से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की

रुड़की । त्यागी विकास एवं कल्याण सभा उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी के नेतृत्व में एसपी देहात रुड़की से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने लक्सर तहसील के भुरना गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर दो दर्जन लोगों ने त्यागी परिवार पर जानलेवा हमला किया है। दिनदहाड़े हुए इस प्रकरण से समाज में भारी रोष है प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए एवं इस घटना में संलिप्त नामजद सभी अभियुक्तों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। प्रदीप त्यागी की हालत अभी चिंताजनक है वह देहरादून के कैलाश अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है । एसपी देहात से मांग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी ने कहा है कि ऐसे संगीन अपराध के लिए अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर अशोक त्यागी, योगेश त्यागी, तरुण त्यागी, डॉक्टर अभिषेक त्यागी, धर्मपाल त्यागी आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *