सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बर्बाद हो रहा, बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के धरने का जायजा लेने पहुंचे भाकियू प्रवक्ता के पुत्र चौधरी चरण सिंह टिकैत

बहादराबाद । चौधरी चरण सिंह टिकैत ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बर्बाद हो रहा है। सरकार को केवल उद्योगपतियों की चिंता है। किसान, मजदूर और आम जनता की कोई चिंता नहीं है। रविवार को चौधरी चरणसिंह टिकैत बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के धरने का जायजा लेने पहुंचे थे। चौधरी चरण सिंह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पुत्र है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री ने किसानों के साथ जो वायदे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया, ऊपर से किसानों पर तीन किसान विरोधी कृषि कानून लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का किसान सरकार कि गलत नीतियों से त्रस्त हो चुका है। सरकार किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। गढ़वाल मंडल महामंत्री चौधरी हरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। यहां किसानों को खेती करने के लिए बिजली फ्री दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसान को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। जिससे पहाड़ का किसान किसी भी मंडी में अपनी फसल भेज सकें। इस मौके पर रणवीर सिंह, रामपाल सिंह, संजय चौधरी, रवि कुमार, विजय शास्त्री, नईम, कुलदीप सैनी, धर्मेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, बबलू, इरशाद, दीपक, गुलजार राजपूत, गुरजिंदर सिंह, बलजीत सिंह, जनरल सिंह, मनजीत सिंह, कृष्ण राणा, विक्की चौधरी, राहुल, राजेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *