एसएसपी कार्यालय पर धरना देने जा रहे किसानों को बॉर्डर पर रोका, रोके जाने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

भगवानपुर। उत्तर प्रदेश सीमा से लगे मंडावर चेकपोस्ट पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। यूपी के सहारनपुर से आए तोमर गुट के किसान एसएसपी कार्यालय पर धरना देने जा रहे थे। रोकने पर किसानों ने वहीं प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सुदेश पाल के नेतृत्व में किसान एसएसपी हरिद्वार कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए निकले। हरिद्वार जाते समय पुलिस ने मुंडावर चेक पोस्ट पर किसानों को रोक लिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क के बीच धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे तक किसान धरना प्रदर्शन करते रहे। बाद में उप जिला अधिकारी स्मृता परमार को ज्ञापन देने के बाद वापस लौटे।अध्यक्ष सुदेश पाल में कार्यकर्ताओं एसएसपी कार्यालय पर एक बड़ी पंचायत होनी थी। कार्यकर्ता कृषि कानून वापस लेने, बिजली बिल कम करने, पुलिस की ओर से किसानों को परेशान किए जाने आदि समस्या को रखने के लिए जा रहे थे। जिनको उत्तराखंड की सीमा में घुसते ही रोक लिया गया। बाद में किसान एसडीएम को ज्ञापन देकर वापस लौट गए। इस मौके राव मोहिसिन, रहीस, मलिक, आसिफ, इरशाद, आरिफ, शहजाद, पंकज त्यागी, पारिक उपाध्याय आदि अनेक किसान मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *