किसान कांग्रेस कमेटी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कहा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही सरकार, आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों का जल्द हो गन्ना भुगतान

रुड़की । गुरुवार को कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने किसानों की मांग को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के अध्यक्ष सेठ पाल परमार ने कहा राज्य किसान आज खस्ताहाल है उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गन्ना मिले किसानों का भुगतान नहीं कर रही है और इस कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और राज्य सरकार किसानों की समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के आह्वान पर राष्ट्रपति के नाम सौंपेे ज्ञापन में उन्होंने मांग की किसानों को कोरोना योयोद्धा घोषित किया जाए और बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों का नुकसान का शत-प्रतिशत राज्य सरकार वहन करें। जिस प्रकार कंपनी एवं कर्मचारियों को बैंक में छूट दी गई है उसी प्रकार किसानों को कर्ज में छूट दी जाए। मांग की कि उत्तराखंड व देशभर में किसानों को कर्जा मुक्त किया जाए। प्रदेश में गन्ना भुगतान तुरंत किया जाए किसानों की फसलों के दाम बढ़ती महंगाई के अनुसार बढ़ाई जाए। ज्ञापन में मांग की गई कोरोना काल में किसानों को रासायनिक खाद और उर्वरक मैं सब्सिडी प्रदान की जाए। सभी गांव में सैनिटाइजर रैमास्क निशुल्क बैठ जाएं और बिजली-पानी के बिल माफ किया जाए और डीजल में भी 50% छूट दिए जाने की मांग किसान कांग्रेस ने की। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस प्रवक्ता रश्मि चौधरी ने कहा भाजपा की सरकार में किसान बुरी तरह त्रस्त हैं किसानो की समस्याओं से सरकारें आंखे मूंदे बैठी है। कांग्रेस किसानों के साथ अन्याय नही होने देगी। इस अवसर पर ठाकुर वीरेंद्र सिंह, आदित्य राणा पूर्व प्रधान बृजपाल सिंह अल्लादिया उदय त्यागी सतेंद्र त्यागी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *