किसानों का गन्ना शत प्रतिशत दर्ज किया जाए, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने दिए सख्त निर्देश

रुड़की। लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मंगलौर में विभागीय गन्ना सर्वेक्षण सम्बन्धी समीक्षा बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं संचालक सुशील राठी ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को समिति से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सोमवार को समिति कार्यालय पर आयोजित बैठक में कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सुशील राठी ने कहा कि किसी भी किसान का गन्ना दर्ज होने से छूटना नहीं चाहिये और यदि गलत गन्ना चढ़ाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसकी सूची तैयार की जा रही है तथा अगस्त के प्रथम सप्ताह में सूची तैयार कर किसानों के समक्ष प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने कहा कि डबल मेम्बर एवं मृतक सदस्य पूर्ण रूप से बन्द किये जायेंगे तथा कम्प्यूटर खण्ड में नये मेम्बर, वारिस मेम्बर, शून्य बेसिक कोटा एवं कृषक की भूमि चढ़ाने में आने वाली परेशानियों का समय से दुरस्तीकरण किया जायेगा एवं गन्ना सर्वेक्षण का प्रदशन राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों एवं चीनी मिल पर्यवेक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आषीश नेगी, उत्तम चीनी मिल, लिब्बरहेड़ी के गन्ना विकास अधिकारी रणपाल तेवतिया, गन्ना विकास निरीक्षक अनन्त सिंह, बीरेन्द्र कुमार चौधरी, कार्तिक चन्द्र विश्वास एवं समस्त गन्ना पर्यवेक्षक,जोन लिब्बरहेड़ी एवं समिति के सचिव प्रभारी मौहम्मद अनीस उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *