गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, कई घायल

रुड़की । दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर स्थित रामपुर चुंगी के समीप दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। इसमें चार लोग गंभीर घायल हो गए। इस बीच आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद लाठी फटकारकर लोगों को खदेड़ा। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर चुंगी के पास दो युवकों ने एक दुकान के बाहर कार खड़ी कर दी। दुकानदार ने विरोध किया और कार हटाने की बात कही। इसे लेकर युवकों की दुकानदार से नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच दोनों पक्षों के और लोग भी मौके पर पहुंच गए और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसी बीच एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे चार युवक लहूलुहान हो गए। दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। हथियार चलते देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही एसआई नितेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को खदेड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने घायल अमजद, तनवीर, वसीम, जहांगीर निवासी रामपुर चुंगी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया जा रहा है। माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अब यदि कोई भी पक्ष विवाद बढ़ाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के काफी लोग सिविल अस्पताल रुड़की पहुंच गए हैं। जहां पर अपने-अपने पक्ष के लोगों का मेडिकल परीक्षण करा रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *