कपड़ों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर हुआ राख, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा प्रदान की जाएगी सहायता

रुड़की । रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक बने धोबी घाट के कपड़ों के स्टोर घर में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए के कपड़े जलकर स्वाह हो गए। रुड़की अग्निशमन विभाग के प्रभारी डीएस नेगी ने बताया देर रात लगभग 3:15 बजे के लगभग पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक बने धोबी घाट कपड़ा स्टोर में आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया गया था। अभी आग लग जाने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। क्योंकि आसपास किसी भी प्रकार की कोई लाइट की तार भी नहीं हैं हो सकता है कि किसी ने गोदाम के नजदीक बीड़ी या सिगरेट पी कर फेंकी हो जिससे वहां पर आग लगी हो। साथ ही बताया कि गोदाम मेंर खे कपड़े व टेंट के कपड़े रहे होंगे। जिनकी कीमत लाखों रुपए में हो सकती है। विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ितों की बात सुना पीड़ितों ने बताया कि उनके गोदाम में किसी ने आग लगाई है इस बात पर विधायक प्रदीप बत्रा ने पुलिस से पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की बात की है। साथ ही आग के करण हुए नुकसान में सहायता देने की बात कही।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *