हरिद्वार पुलिस ने ज्वैलर्स शोरूम में डकैती मामले में ताऊ गैंग के पांच और गिरफ्तार, 80 लाख का माल बरामद

हरिद्वार । पुलिस ने मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में डकैती डालने में ताऊ गैंग के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ताऊ गैंग के मुख्य सदस्य सतीश चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से हीरे, सोने चांदी और नगदी समेत 80 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। अभी तक पुलिस इस डकैती कांड में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 2 और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए एसएससी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में डकैती की वारदात को ताऊ गैंग ने अंजाम दिया था। यह गैंग एक कंपनी की तरह काम करता है और जिसमें रेकी से लेकर डकैती डालने और माल को ठिकाने लगाने तक के लिए अलग टीम बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के ताऊ गैंग का सक्रिय सदस्य है। ताऊ फिलहाल बुलंदशहर जेल में बंद है। सतीश चौधरी पूरे गिरोह को चलाता है। सतीश इंद्रपाल ताऊ का भांजा भी है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने खतौली बाईपास के पास से आरोपी सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी यारपुर भवन, शामली यूपी, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी बासोती शिकारपुर बुलंदशहर यूपी, नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कुरमाली शामली यूपी और सतेंद्र पाल सिंह पुत्र शेरपाल सिंह निवासी चांदपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.3 किलो सोने के जेवरात, 6 चांदी के जेवरात, कुछ हीरे के जेवरात, 10 लाख रुपये की नगदी, 1 पिस्टल, तीन तमंचे, तीन कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ में गैंग लीडर सतीश चौधरी ने बताया कि कुछ जेवरात उन्होंने बुलंदशहर निवासी जैकी सुनार को बेचे थे। अभी मामले में सुनार जैकी और विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहणी दिल्ली फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *