रुड़की व आसपास के क्षेत्र में मिले 184 नए कोरोना मरीज, तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

रुड़की । स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मैनेजर समेत रुड़की में कोरोना के 142 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक 17 कोरोना के मरीज आरसीई में और मतलबपुर में 5 नए मरीज मिले हैं। वहीं भगवानपुर में 22 और नारसन में 10 कोरोना मरीज मिले हैं। कुल मिलाकर रुड़की और उसके आसपास 184 कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में एक दिन में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने देशभर के पिछले रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वहीं रुड़की में भी कोरोना संक्रमण बहुत तेजी ने बढ़ रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में रुड़की में 142 कोरोना मरीज मिले हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सूची के अनुसार रुड़की के सिविल लाइंस, मिल्ट्री अस्पताल, मकतूलपूरी, पूर्वी दीन दयाल, साउथ सिविल लाइंस, पुरानी तहसील, पश्चिमी अंबर तालाब, महावीर एनक्लेव, इमली खेड़ा, पनियाला रोड, अशोक नगर, सलेमपुर, कृष्णा नगर, सैनिक कालोनी, पनियाला रोड, सुनहरा, गीताजंलि विहार में कोरोना मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि दवाई वितरण से लेकर होम आइसोलेट करने के लिए अतिरिक्त टीम बना दी गयी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *