भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय का ऑनलाइन किया शिलान्यास, बोले पार्टी का प्रांतीय कार्यालय भविष्‍य के लिहाज से अति उपयोगी

देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा आज कार्यकर्ताओं के बलबूते पर देश ही नहीं,बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हुई है।देहरादून स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज पार्टी के लगनशील कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा देश की नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है।उन्होंने कहा कि अन्य दल जहां पार्टी को परिवार के रूप में देख रहे हैं,वहीं भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को एक परिवार के रूप में साथ लेकर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों में आज हमारे देश में किसी ना किसी रूप में उनकी सहायता की है तो पूरे विश्व में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाया भी उन्होंने बढ़ाया है।देशवासियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित की जा रही हैं,जिससे गरीब,मजदूर तथा किसानों को लाभ मिल रहा है।नए प्रांतीय कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को एक नया मार्गदर्शन मिलेगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का यह कार्यालय भव्य तथा आधुनिक होगा।उन्होंने कहा कि यह प्रदेश कार्यालय कार्यकर्ताओं के विकास में कार्यकर्ताओं के भौतिक विकास में तथा वैचारिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश की जनता को लाभ होगा।प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल के संचालन में वे शिलान्यास कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत,महामंत्री संगठन अजय कुमार,सांसद तीरथ सिंह रावत व राजमाला लक्ष्मी रानीशाह,मंत्री धन सिंह रावत व रेखा आर्य, मेयर गौरव गोयल,सुनील उनियाल गामा व अनीता ममगई,राजू भंडारी,विधायक गणेश जोशी,पुष्कर सिंह धामी, सुरेश राठौर,आदेश चौहान, हरबंस कपूर,नरेश बंसल,मुन्ना सिंह चौहान, बिशन सिंह चुफाल,नरेश बंसल,विश्वास डाबर,ज्योति प्रसाद गैरोला,जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, श्यामवीर सैनी,शोभाराम प्रजापति,कल्पना सैनी सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *