शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में चार घायल, महिला की हालत गंभीर, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

लक्सर । कोतवाली क्षेत्र स्थित झिंवरहेड़ी गाँव मे एक शादी समारोह में गोली चलने से 4 लोग घायल हो गए। इस मामले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मामले गोली चलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, इन के कब्जे एक 12 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए है। बताया जा रहा है कि बीती रात झिंवरहेड़ी गाँव मे सुनील कुमार नाम के युवक की शादी से पहले मढ़े में शामिल होने आए सभी लोग नाच गाने में मशगूल थे, इसी बीच कुछ युवक शराब पीकर नशे में धुत्त होकर हाथों में हथियार लेकर डांस करने लगे। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों डीजे पर हथियार लहराते समय गोली चलने की आवाज से चीख पुकार मच गई। डीजे शांत होते ही देखा तो पाँच लोगो को गोली लगी हुई है। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में गाँव की ही एक महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लक्सर के भुरनी गांव के कुछ युवक शादी में शामिल होने आए थे, और ये युवक ही हाथ मे तमंचा लेकर डांस कर रहे थे। वही घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भुरनी गांव निवासी सागर और रविन्द्र नाम के दो युवकों को भी हिरासत में लिया है, इनके पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दोनो के खुलाफ़ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वही बिना अनुमति के शादी करने वाले पिता पुत्र और डीजे संचालक के विरुद्ध भी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *