ऑनलाइन सामान मंगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, गूगल के माध्यम से पतंजलि के एक एजेंट से हुआ था संपर्क

रुड़की । थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन पशुओं का सूखा राशन मंगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इखलाक निवासी कोटा मुरादनगर की बेडपुर चौक पर खल चोकर की दुकान है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गूगल के माध्यम से उसका पतंजलि के एक एजेंट से संपर्क हुआ था। जिसमें उसने फोन से संर्पक कर पतंजलि के उत्पादों की जानकारी मांगी थी और क्षेत्रीय डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए गोल्डन एनर्जी चिप्स प्रोडक्ट लेने को कहा गया। जिसमें एजेंट ने अपना बैंक खाता नम्बर दिया और पीड़ित ने चोकर के बोरे मंगाने के लिए एजेंट के खाते में 2. 38 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों के बाद भी माल की डिलीवरी नहीं होने पर पीड़ित ने उक्त एजेंट से सम्पर्क कर माल को भेजने को कहा तो एजेंट ने और रकम बताए खाते में डलवाने को कहा। नहीं डालने पर 2 लाख 38 हजार जो पहले डाली गई रकम को हड़पने की बात कही। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर उक्त एजेंट के खिलाफ करवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुनील गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *