जरूरतमंद छात्रों को निःशुक्ल 40 टेबलेट वितरित किए गए, अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन और स्पर्श गंगा परिवार के सयुक्त तत्वाधान में वितरित किए टेबलेट

बहादराबाद । आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन और स्पर्श गंगा परिवार के सयुक्त तत्वाधान में अमेज़न इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टेबलेट फोन प्रदान किए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम मैनेजर शाहिद चौहान ने बताया कि हमारे फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में उन बच्चों को टेबलेट फोन मुहैया कराए जा रहे हैं जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन उपलब्ध नहीं है हमारी संस्था विद्यालय को टेबलेट फोन मुहैया करा रही है जिस का रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने इंडिया फाउंडेशन और अमेजॉन इंडिया का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके विद्यालय के निर्बल और गरीब विद्यार्थियों को टेबलेट फोन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली जिला मंत्री आशु चौधरी ने कहा कि हमारे डिजिटल इंडिया के तहत,,यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,,हमारा उद्देश्य हर छात्र के चेहरे पर मुस्कान लाना है इस योजना से जरूरतमंद छात्रों को लाभ मिल सकेगा,, कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया कार्यक्रम में अहमद इशाक जिला समन्वयक कमलेश शाह कलस्टर कोऑर्डिनेटर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन डॉक्टर रमेश चंद शर्मा महामना सेवा संस्थान राजकुमार शर्मा राजेश रेना वीरेंद्र तोमर विकास यादव अजय यादव अनुपमा चौहान आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *