खानपुर क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना प्राथमिकता, कुछ दिन बाद शुरू हो जाएगा सड़कों का निर्माण शुरू: चैंपियन

रुड़की । खानपुर क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना ही प्राथमिकता है । क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों बढ़े । इसके लिए सभी सड़कें अच्छी बनाई जाएंगी । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केंद्रीय सड़क निधि द्वारा लक्सर रुड़की मार्ग के लिए 50 करोड़ और खानपुर दल्लावाला मार्ग के लिए 9 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों मार्गों का निर्माण कार्य शुरू होगा। लक्सर-रुड़की और खानपुर दल्लावाला स्टेट हाईवे कई सालों से खस्ताहाल है। इन दोनों मार्गों के खस्ताहाल होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। विधायक चैंपियन ने कहा कि दोनों खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए 28 दिसंबर 2017 को लंढौरा में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लक्सर रुड़की स्टेट हाईवे मार्ग के निर्माण की मंजूरी की घोषणा कराई थी। इसके बाद आठ मार्च 2019 को लक्सर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से दल्लावाला खानपुर मार्ग के निर्माण के लिए मंजूरी की घोषणा कराई थी। लेकिन निर्माण कार्य रुका हुआ था। विधायक ने बताया कि लक्सर रुड़की मार्ग व खानपुर दल्लावाला मार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। बताया कि केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय सड़क निधि से बजट मंजूर किया है। कहा कि मार्च के अंत मे दोनों मार्गों पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस दौरान चौधरी रणबीर सिंह, अर्जुन चौधरी, जितेंद्र चौधरी, महिपाल चौधरी, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *