रुड़की नगर निगम क्षेत्र में लगेगें दस अंडर ग्राउंड डस्टबीन, मेयर गौरव गोयल का स्वच्छता पर पूरा जोर

रुड़की । नगर निगम क्षेत्र में दस अंडर ग्राउंड डस्टबीन बनाने की कार्ययोजना निगम अधिकारियों ने तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी है। मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि यह डस्टबीन स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आने पर मिली पुरस्कार की धनराशि से बनाए जायेंगे।रुड़की नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में पहले स्थान प्राप्त होने पर अटल निर्मल नगर पुरस्कार के रूप में बीस लाख की नकद राशि दी गयी थी। जिसको स्वच्छता और सफाई कर्मचारी उत्थान में ही खर्च करना था। वहीं, एक करोड़ की धनराशि रुड़की को स्वच्छ रखने की योजनाओं पर लगाने का शासनादेश भी जारी हुआ था, जिसके लिए रुड़की नगर निगम से प्रस्ताव बनाकर देने का आदेश शासन से प्राप्त हुआ था। अधिकारियों ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी है। नगर निगम ने शासन को भेजे प्रस्ताव के तहत दस स्थानों पर भूमिगत कूड़ेदान बनाये जाएंगे। मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए अभी दस स्थानों को चिह्नित भी किया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि भूमिगत कूड़ेदान बनाने के लिए सिविल लाइंस, रुड़की टाकीज, बीटीगंज, चंद्रशेखर चौक, मलकपुर चुंगी, बस स्टैंड के निकट, रेलवे स्टेशन के निकट, रामनगर, नेहरू स्टेडियम और गोशाला के निकट भूमिगत डस्टबीन बनाए जायेंगे।यह होगा फायदासहायक नगर आयुक्त ने बताया कि भूमिगत कूड़ेदान बनाए जाने से कूड़ेदान की जगह घेरने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ भूमिगत कूड़ेदान से आसपास की सुंदरता भी बरकरार रहेगी। मेयर गौरव गोयल फिलहाल नगर निगम स्वच्छता पर फोकस किए हुए हैं। उनके द्वारा सभी शौचालयों की सफाई कराई जा रही है ।जो शौचालय क्षतिग्रस्त है। उनकी मरम्मत कार्य भी चल रहा है। इसी के साथ जहां-जहां पर कूड़ेदान रखे हुए हैं और वहां पर कूड़ा इधर-उधर फैल रहा था ।वहां पर भी दीवार बनवाई जा रही है। मुख्य डाकघर वाले तिराहे के समीप के कूड़ादान स्थल पर निर्माण का कार्य चल रहा है। मेहर गौरव ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह साफ सुथरा रखा जाएगा। इसके लिए नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *