गन्ना मूल्य भुगतान में देरी पर उकिमो ने जताया रोष, कहा शासन, प्रशासन गन्ने का भुगतान को गंभीरता से नहीं ले रहा

रुड़की । उत्तराखंड किसान मोर्चा ने गन्ना मूल्य भुगतान में हो रही देरी पर रोष जताया। इस दौरान उकिमो ने प्रशासन से किसानों को जल्द से जल्द गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने की मांग की। उकिमो ने प्रशासनिक भवन में शुगर मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान में हो रही देरी को लेकर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर सिंह और संचालन महकार सिंह ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि शासन, प्रशासन गन्ने का भुगतान को गंभीरता से नहीं ले रहा है। कहा कि प्रशासन की अनदेखी के कारण ही इकबालपुर शुगर मिल पर 180 करोड़ रुपये बकाया है। बताया कि प्रशासन की अनदेखी के चलते अन्य शुगर मिलों का हाल भी इकबालपुर मिल की तरह न हो जाए। उन्होंने कहा कि दोबारा से किसानों के साथ ऐसा अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उकिमो किसानों की हक में लड़ाई रहेगा। इस अवसर पर सुरेन्द्र चौधरी ने ऊधमसिंह नगर में सीपीयू द्वारा कथित तौर पर युवक के साथ की गई हिंसात्मक घटना की निंदा की। कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीपीयू की बागडोर थाना प्रभारियों या पुलिस अधीक्षक को सौंप देनी चाहिए। इस अवसर पर बालेन्द्र त्यागी, राजपाल सिंह, सतवीर, मोनू, नरेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल सैनी, सुधीर, महीपाल सिंह, सुशील कुमार, वीरेन्द्र सैनी, नरेश लोहान, धमेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, जनेश्वर सैनी, कर्मवीर सिंह, अमित कुमार, संदीप कुमार, ईलम सिंह, विनोद शर्मा, आकिल हसन आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *