आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत किया गया काॅलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, पोस्टर प्रतियोगिता में गणेश गौड़ ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

हरिद्वार । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पखवाड़े के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता कु. लवली पाण्डेय ने दांडी मार्च, खुशबू शर्मा ने चिपको आन्दोलन, कु. नेहा ने भारत का संविधान, गौरव बंसल ने आजादी का अमृत महोत्सव, गणेश गौड़ ने आजादी की यात्रा, गुंजन पाण्डेय व नवनीत कौर ने बिफोर व आफ्टर इंडीपेंण्डेंस तथा आमिर ने चूल्हे से चांद तक पहुंची महिला आदि शीर्षकों व विचारों को पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में गणेश गौड़ ने प्रथम, गौरव बंसल, गुजंन पाण्डेय व नवनीत ने द्वितीय पुरस्कार, लवली ने तृतीय पुरस्कार व आमिर व खुशबू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन डाॅ. प्रज्ञा जोशी व विनीत सक्सेना द्वारा किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, अंकित अग्रवाल आस्था आनन्द का योगदान रहा। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आन्दोलन में जिस प्रकार से सजीव पोस्टर में उतारा है, हम उस दौर में चले गये हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने प्रतिभागियों को अपनी बधाई सन्देश में कहा कि आजादी को हमें सम्भालकर रखना है। यह बहुत मुश्किलों एवं शहादतों के बाद मिली है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *