हरकी पैड़ी पर पवित्र छड़ी का गंगा पूजन, अखाड़ों का भ्रमण करते हुए पहुंची दक्ष मंदिर कनखल, पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में उपेक्षित हो रहे पौराणिक तीर्थों का जीर्णोद्धार व विकास करना

हरिद्वार । हरकी पैड़ी पर पवित्र छड़ी का गंगा पूजन करते हुए अगले यात्रा पड़ाव के लिए रवाना किया। पहले दिन हरिद्वार के विभिन्न अखाड़ों से होते हुए दक्षेश्वर मंदिर कनखल में पहुंची। छड़ी यात्रा 18 सितंबर को हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। यहां से पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए 12 अक्तूबर को हरिद्वार पहुंचेगी। बागेश्वर से वापस हरिद्वार पहुंचने पर मंगलवार को पवित्र छड़ी यात्रा के अगले पड़ाव के लिए हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया गया। हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरीगिरि, डीएम सी रविशंकर, एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, श्री पंचायती निर्मला अखाड़ा के श्रीमहंत ज्ञानदेव शास्त्री, मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आदि के सानिध्य में पूजन कराया गया। पूजन के बाद पवित्र छड़ी यात्रा अखाड़ों का भ्रमण करते हुए दक्ष मंदिर कनखल पहुंची। जहां अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और संत की उपस्थिति में दक्षेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई। श्रीमहंत स्वामी हरीगिरि ने कहा कि इस पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में उपेक्षित हो रहे पौराणिक तीर्थों का जीर्णोद्धार व विकास करना है। इस मौके पर जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, महंत शिखर गिरि, महंत रणवीर गिरि, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि, थानापति नीलकंठ गिरि, कोठारी लाल भारती, महंत विवेक पुरी, महंत पारस पुरी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसडीएम गोपाल सिंह चैहान, सीओ पूर्णिमा गर्ग, महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत किशनपुरी, अटल अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती, आशुतोष चक्रपाणी आदि ने पवित्र छड़ी का विधिवत पूजन अर्चन कर मॉ गंगा से यात्रा की सफलता की कामना की। पुलिस महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल ने पवित्र छड़ी यात्रा के रुट को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रस्तुतिकरण दिया था। आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि श्रीपंचदशनाम जून अखाड़ा के अनुरोध में छड़ी यात्रा में एंबुलेंस और एस्कोर्ट की व्यवस्था रहेगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *