फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा नकल मामले में सरगना मुकेश सैनी गिरफ्तार, एसएसपी करेंगे खुलासा

हरिद्वार । मंगलौर पुलिस ने फॉरेस्ट भर्ती परीक्षा में नकल कराने का झांसा देने के मामले में सरगना मुकेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा एसएसपी आज दोहपर तीन बजे करेंगे।गौरतलब है कि मंगलौर के नारसन खुर्द में चल रहे कोचिंग सेंटर चलाने वाले मुकेश सैनी द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने का झांसा देने का मामला प्रकाश में आया था। दो युवकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। साथ ही संचालक मुकेश सैनी समेत आठ लोगों पर एक लाख रुपये लेकर नकल कराने का झांसा देने की भी शिकायत की थी।इस मामले में मंगलौर कोतवाली में मुकेश सैनी समेत आठ पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच सीओ लक्सर अभिनव वर्मा को दी गई थी। तभी से पुलिस फरार चल रहे गिरोह के सरगना मुकेश सैनी समेत अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात आरोपी मुकेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी से कई राज का खुलासा हुआ है। आरोपी ने कई युवकों से अन्य विभाग की परीक्षा में नकल कराने का झांसा देकर मोटी रकम ली थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *