स्पर्श गंगा अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने गिलोय की कलम लगाई, कहा सभी लगाए गिलोय, कोरोना से बचने के कारगर हैं गिलोय

रुड़की । स्पर्श गंगा अभियान के तहत आज गिलोय वितरण अभियान 2020 के अन्तर्गत स्पर्श गंगा टीम मेम्बर गीता कार्की ने आज 7 अगस्त तक 7 हजार गिलोय कलम रूडकी के हर क्षेत्र में वितरण किए और सार्वजनिक स्थानों पर जैसे कि स्कूलों में ,पार्कों में, मंदिरों में, गार्डनों में और डोर टू डोर कई क्षेत्रों में गिलोय कलम लगा दी है। गीता कार्की का कहना है कि सावन में गिलोय अवश्य लगायें और इस कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षा के लिए गिलोय का काढा बना कर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा निश्चित करें हर घर में गिलोय बेल अवश्य होनी चाहिए खुद भी लगायें और अपने आसपास के लोगों को भी गिलोय कलम लगाने के लिए प्रेरित करें गिलोय अमृत की तरह काम करती है। सामान्य सर्दी जुकाम से लेकर गम्भीर बिमारियों से रक्षा करती है 15 अगस्त तक 10 हजार गिलोय की कलम हर क्षेत्र में लगाने के बाद गिलोय कलमों की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी का प्रण लिया। इस मौके पर मितुषी, सुंदर सिंह, पवन सैनी, आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *