गीता को भगवान श्रीकृष्ण की अमृतवाणी माना जाता है: पंडित रमेश सेमवाल, ज्योतिष मंदिर में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

रुड़की । पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष मंदिरम् में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। गीता जयंती के पावन पर्व पर कहा कि हमारे जीवन में भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बड़ा ही महत्व है तथा कहा कि गीता को विद्यालयों में भी पढ़ाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत सरकार गीता का पाठ्यक्रम तत्काल शुरू करने के लिए कदम उठाएं। मेजर गौरव गोयल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की वाणी से युवाओं में संस्कारित भाषा की उत्पत्ति होती है,इसलिए गीता का रोज अध्ययन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और यहां की सनातन संस्कृति वैज्ञानिक है।हिंदू सनातन संस्कृति से ही विश्व का कल्याण होगा तथा गीता विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है।उन्होंने कहा कि इस ग्रंथ के माध्यम से ही हम सब का कल्याण संभव है।गीता हमें कर्तव्य का बोध भी कराती है।इस अवसर पर आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री, अविनाश त्यागी,महेंद्र भटनागर,राधा भटनागर, अंजू सिंघल,पूनम सिंह, राखी शर्मा पार्षद,सुलक्षणा सेमवाल,मुकेश शास्त्री,राम विलोचन शास्त्री,इंदर वदान, राम कुमार गुप्ता,कुसुम लता अग्रवाल,अदिति सेमवाल सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *