कैंट बोर्ड स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कहा तनाव मुक्त होकर परिक्षा दें छात्र-छात्राएं

रुड़की । कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की कैन्ट में कक्षा 10 और 12वीं का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव गोयल एवं विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद रूड़की के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर किया गया। विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और अनेक सूक्ष्म खेलों को भी आयोजन किया गया कक्षा 10 और 12 के सभी छात्र-छात्राएं भावुक भी हुए और सभी ने एक दूसरे को बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं भी दीं। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया की जो भी छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहें वह बिल्कुल भी न घबरायें और सर्वोत्तम प्रदर्शन देने की कोशिक करें।प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। मिस्टर कैन्ट बोर्ड स्कूल कक्षा 12 के विकास पटेल को चुना गया और मिस कैन्ट बोर्ड स्कूल कक्षा 12 की अमिशा शर्मा को चुना गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजीव कपिल, सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुभाष सिंह, रविन्द कुमार राय, अरुण सैनी, पूरण चन्द, अमरीश कुमार, राजीव कपूर, संजीव कुमार, आशीष कुमार, कमल रावत, विशाल कनौजिया, सचिन कन्नौजिया, हुकम सिंह, विपिन कुमार, मेहरवान अली, आशू, विकास कुमार, कोमल सिंह और स्कूल के अन्य अध्यापक-अध्यापिका भी उपस्थित रहें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *